डाबर कोलियारी में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने तीन माह के बकाया वेतन को लेकर किया प्रदर्शन

author-image
New Update
डाबर कोलियारी में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने तीन माह के बकाया वेतन को लेकर किया प्रदर्शन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलयरी में कार्यरत आरएलए-एसटीए(जॉइंट वेन्चर) नामक आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय के समक्ष गुरुवार को दर्जनों मजदूरों ने तीन माह की बकाया भुकतान समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि उन्हें किसी भी तरह की पीएफ या इइसआई का भुकतान नही किया जाता है। कंपनी मजदूरों का शोषण कर रही है, कंपनी स्थानीय होने के कारण मनमानी कर रही है, पर्याप्त खनन स्थान नही होने का हवाला देकर डाबर कोलयरी की काम को बंद कर दिया गया है। जिससे यहां कार्यरत सैकड़ों मजदुर बेरोजगार हो चुका है। मजदूरों ने कहा कि उन्हें तत्काल रोजगार नहीं दिया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।  

वही मामलें के संदर्भ में तृणमूल आईएनटीटीयूसी (केकेएससी) श्रमिक संगठन नेता नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा पहले मजदूरों की हित की चिंता है।मजदूरों की मांगें नहीं मानी गई तो मजदूर वृहद आंदोलन करेंगे। मौके पर काजल बाउरी, मिंटू सिंह, सोनू नोनिया, देवाशीष गोस्वामी, मो० कमरुद्दीन, तपन गोराई, उज्जल दास, राहुल मंडल, संजीत सिन्हा, सुब्रत मंडल और विद्युत दास समेत अन्य उपस्थित थे।