जानिए क्या है कियारा के लग्जरी कार की कीमत

author-image
New Update
जानिए क्या है कियारा के लग्जरी कार की कीमत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल अकाउंट से कियारा की दो तस्वीरें शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस को अपनी लग्जरी गाड़ी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। कियारा की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऑडी इंडिया ने लिखा- प्रगति और रचनात्मकता साथ-साथ चलती है.. हमें कियारा आडवाणी का वेलमक करते हुए खुशी हो रही है। बता दें कि 'ए8एल लग्जरी सेडान' ऑडी का लेटेस्ट एडिशन है जो पिछले साल इंडियन मार्केट में उतारा गया था। इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 1.56 करोड़ रुपये है।