/anm-hindi/media/post_banners/u3z9JKEcvLfEg9Z6f011.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रणबीर और आलिआ की मोस्ट अवेटेड मूवी ब्रह्मास्त्र की झलक आखिरकार फैंस को दिख ही गई। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी का मोशन पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। इस मौके पर लवबर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टेज पर एक-दूसरे की आंखों में डूबे नजर आए। कभी आलिया, रणबीर का हाथ थामती दिखीं तो कभी उनकी किसी बात पर रणबीर शर्माते दिखे। इस दौरान आलिया रेड ड्रेस में वहीं रणबीर ब्लू शर्ट और ऑलिव ग्रीन जैकेट पहने नजर आए। फिल्म के मोशन पोस्टर लॉन्च के मौके पर इनकी क्यूटनेस और केमिस्ट्री साफ झलक रही थी।
इस इवेंट में जैसे ही मौका मिला रणबीर कपूर अपनी लेडी लव आलिया भट्ट को तंग करने में लग जाते. जैसे ही रणबीर के हाथ माइक आया, उन्होंने आलिया से पूछा- आपकी जिंदगी में ये R फैक्टर क्या है? लोग आपसे यही सवाल पूछते हैं आप जहां भी जाती हैं। दुनिया को बता दो आज। आलिया भट्ट इस बात को सुनते ही शर्मा जाती हैं और बड़ी ही चलाकी से जवाब भी देती हैं। उसके बाद आलिया भी रणबीर को यूं ही नहीं छोड़ देती बल्कि वो भी लगे हाथ A का मतलब पूछ ही लेती है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)