New Update
/anm-hindi/media/post_banners/pSnie7x6gLUd61XyfIQR.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में गुरुवार यानी 16 दिसंबर, 2021 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 7,974 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि बुधवार के डेली मामलों से 14.2 फीसदी ज़्यादा हैं। वहीं, मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को जहां एक दिन में 247 मौतें हुई थीं, वहीं, गुरुवार की सुबह 343 मौतें दर्ज हुई हैं। मंगलवार की सुबह एक दिन में मौतों की संख्या 252 थी। वहीं पिछले 24 घंटों में कुल मामलों की संख्या 3,47,18,602 हो गई है। एक्टिव केस 87,245 है. जिसके बाद कुल रिकवरी 3,41,54,879 हो गई। 343 मौतों के बाद देस में कुल 4,76,478 लोगों की मौत हुई है। अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो कुल 1,35,25,36,986 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)