कश्मीर में किसी बाहरी ने नहीं खरीदी जमीन

author-image
New Update
कश्मीर में किसी बाहरी ने नहीं खरीदी जमीन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी कश्मीर घाटी में बाहरी लोगों ने अभी तक एक भी प्लाट नहीं खरीदा है। गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया- जम्मू कश्मीर सरकार ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक केंद्रशासित प्रदेश में अब तक कुल 7 प्लॉट ही खरीदे गए हैं और सारे के सारे 7 प्लॉट जम्मू में ही खरीदे गए हैं। वहीं पानीपत के पीपी कपूर द्वारा दायर सूचना का अधिकार अधिनियमका जवाब देते हुए श्रीनगर जिला पुलिस मुख्यालय ने बताया कि आतंकियों ने पिछले तीन दशक में 1,724 लोगों की हत्या की है, जिनमें से 89 कश्मीरी पंडित और बाकी अन्य धर्मों के लोग हैं, जिनमें मुस्लिम भी शामिल हैं।