New Update
/anm-hindi/media/post_banners/EPM3bW32iHDDSDTSaDi4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुंबई में आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स कहीं न कहीं स्पॉट हो ही जाते हैं। ऐसे में बॉलीवुड की मोस्ट लवि डवि कपल्स में से एक 'दीपवीर' आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान डीपी ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का वुलेन स्कर्ट एंड स्वेट शर्ट पहना था, वहीं रणवीर सिंह येलो कलर का टाइगर प्रिंट स्वेटर और रेड कलर की पैंट में नजर आए। इस दौरान हमेशा की तरह एक बार फिर रणवीर सिंह दुनिया के सामने वाइफी पर प्यार लुटाते दिखे। उन्होंने दीपिका के गाल पर किस किया और ये कहते सुनाई दिए कि 'प्रोड्यूसर है मेरी'।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)