New Update
/anm-hindi/media/post_banners/a67A8sMsx0QyxNo5UvnX.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कनॉट प्लेस अब दुनिया का 17वां सबसे महंगा ऑफिस मार्केट बना। कनॉट प्लेस गत वर्ष 25वां सबसे महंगा ऑफिस मार्केट था। यहां प्रति वर्ग फुट जगह की ऑक्यूपेंसी सालाना 109 यूएस डॉलर तक पड़ सकती है। लागत में बाकी फैक्टर भी शामिल हैं। न्यूयॉर्क का मिडटाउन और हांगकांग-सेंट्रल दुनिया के सबसे महंगे ऑफिस स्पेस वाली जगह हैं। दोनों दुनियाभर में पहले स्थान पर हैं। यहां पर प्रति वर्ग फुट सालाना 261 यूएस डॉलर चुकाने पड़ेंगे। गाया जाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)