तत्काल शुरू हो हायपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का विकास : राजनाथ सिंह

author-image
New Update
तत्काल शुरू हो हायपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का विकास : राजनाथ सिंह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चीन व अन्य देशों से बढ़ते खतरे के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को देश में हायपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इनका विकास तत्काल शुरू किया जाना चाहिए, ताकि देश के पास अपने दुश्मनों के खिलाफ न्यूनतम भरोसेमंद प्रतिरोधक क्षमता हो।



रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) के दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन देशों ने रक्षा क्षेत्र में नए प्रयोग किए हैं, उन्होंने अपने दुश्मनों का बेहतर मुकाबला किया है और इतिहास में छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को मजबूत करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना है।