New Update
/anm-hindi/media/post_banners/LK0bq1oYfWjy730PB1ij.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देहरादून के कैंट क्षेत्र से बीजेपी विधायक हरबंस कपूर का निधन हो गया है। हरबंस कपूर के निधन से पार्टी और उनके क्षेत्र के लोगों में भी शोक व्याप्त है। हरबंस बीजेपी के बेहद सहज और शालीन नेता थे। उनकी जनता में अच्छी पकड़ थी। जनता की समस्याओं को लेकर वह सजग थे। विधायक की मौत की खबर मिलते ही पार्टी नेता और समर्थक उनके आवास पर पहुंच रहे हैं।