धरती के करीब से गुजरेगा हरी पूंछ वाला धूमकेतु लियोनार्ड

author-image
New Update
धरती के करीब से गुजरेगा हरी पूंछ वाला धूमकेतु लियोनार्ड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरे रंग में रंगा एक धूमकेतु इन दिनों धरती के पास आ पहुंचा है। रविवार को हरी पूंछ वाला लियोनार्ड धूमकेतु धरती के काफी करीब से गुजरेगा। इसे साल का सबसे चमकदार धूमकेतु बताया जा रहा है। यह एक हरे रंग की चमकदार चादर में लिपटा धूमकेतु है, जिसे शायद नग्न आंखों से भी देखा जा सकेगा। इस धूमकेतु की खोज इसी साल जनवरी महीने में की गई थी। इस धूमकेतु को C/2021 A1 के नाम से भी जाना जाता है।