बिहार पंचायत चुनाव के 11वें चरण के लिए वोटिंग जारी

author-image
New Update
बिहार पंचायत चुनाव के 11वें चरण के लिए वोटिंग जारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार पंचायत चुनाव के आखिरी और 11वें चरण की वोटिंग आज से शुरू हो रही है। इस दौरान सुबह 7 बजे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। वहीं, मतदाता शाम के 5 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद इंतजाम किए हुए हैं। ऐसे में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम से मतदाताओं की जांच हो रही है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षाबल के जवान पूरी तरह से तैनात है। ऐसे में CCTV कैमरों के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों की लंबी लाइनें दिख रही हैं।