New Update
/anm-hindi/media/post_banners/nQ1LyqEBYHbyhLbzN691.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू कश्मीर में प्रशासनिक ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को अब स्कूलों में जाकर पढ़ाना होगा। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी शिक्षकों की अटैचमेंट रद्द कर दी हैं। इन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से अपने मूल तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालने को कहा गया है जहां से वे वेतन लेते हैं। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिलों और विभिन्न विभागों में प्रशासनिक कार्य के लिए अटैच या तैनात किए गए सभी शिक्षकों की तैनाती व अटैचमेंट तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)