New Update
/anm-hindi/media/post_banners/4phR1OQJ6QsGb7X5jxSD.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में सपा, बसपा कांग्रेस और जितने लोक दल परलोक दल हैं भले ही सब मिल जाए लेकिन उत्तर प्रदेश में फिर से भाजपा तीन सौ सीटें से ज्यादा जीतने जा रही है। उन्होंने पूछा कि अगर कमल नहीं खिला होता तो क्या भव्य राम मंदिर बन पाता, अगर कमल नहीं खिला होता तो सरयू नहर परियोजना पूरी हो पाती क्या, अगर कमल नहीं खिला होता तो कश्मीर से धारा 370 हट सकती थी क्या?