New Update
/anm-hindi/media/post_banners/j5LMnFI3azJVPitu1OKm.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉलीवुड की हॉट और बिदांस एक्ट्रेस में से एक सनी लियोनी के बारे में आप क्या ये जानते है की एडल्ट फिल्मों में जाने से पहले जब सनी मैगजीन के लिए अपना न्यूड फोटोशूट करवा रही थीं, उस समय उनका नाम करनजीत कौर वोहरा था। डायरेक्टर ने कहा ‘ये नाम इन फोटोज के साथ तो बिल्कुल सूट नहीं कर रहा, कोई और नाम रख लो। ऐसे में सनी को अपना भाई संदीप याद आया जिसे प्यार से सनी बुलाती थी और इस तरह करणजीत ने तुरंत अपना नाम सनी रख लिया और अब सवाल उठता है कि लियोनी कहां से आया फिर? एक इटालियन डायरेक्टर थे सार्जिओ लियोनी, उनके नाम से सरनेम लियोनी को सनी ने अपने नाम के साथ जोड़ लिया क्योंकि वो उस डायरेक्टर से बेहद इन्स्पिरेड थीं।