वायुसेना के 4 जवानों के पार्थिव शरीर की हुई पहचान

author-image
New Update
वायुसेना के 4 जवानों के पार्थिव शरीर की हुई पहचान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले भारतीय वायुसेना के सभी 4 जवानों की पहचान कर ली गई है। जबकि बाकी बचे शवों की पहचान करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है। 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में CDS के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर भी शामिल थे, जिनका शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।



हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए 13 मृतकों में से 3 शवों की पहचान पहले ही कर ली गई थी। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर शामिल थे। दिल्ली के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ इन सभी का अंतिम संस्कार किया गया। सेना ने बताया कि लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान कर ली गई। उन्होंने जानकारी दी कि आज सुबह उनके परिजनों को पार्थिव शरीर सौंप दिया जाएगा।