स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़ : उत्तरी दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण तेजी से तापमान निचे उतरने की संभावना है। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रह सकता है, ये मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 दिसंबर से उत्तरी हिमालय से आने वाली सर्द हवा दिल्ली की ठन्ड को बढ़ा देगी।
सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा लेकिन दिनभर धूप खिलने से ठन्ड से राहत मिलेगा। हलाकि, शाम होती ही ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ेगी।