New Update
/anm-hindi/media/post_banners/z9NlpWC1c5nNiCayGWrz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना काल में मायापुर में इस्कॉन की रथ यात्रा का क्या होगा? यह सवाल सबके मन में है। पिछले साल की तरह रथ यात्रा के अवसर पर कोई उत्सव नहीं होगा। एक बार फिर जनता में कोई भी रथ की रस्सी नहीं खींच सकेगी क्योंकि, इस बार इस्कॉन का रथ पांच किलोमीटर की जगह 200 मीटर ही पार करेगी साथ ही इस्कॉन मंदिर के परिसर के भीतर होगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)