बीजेपी सांसद ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

author-image
New Update
बीजेपी सांसद ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने बिहार में चलती लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा है कि लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था अच्छी नहीं है, प्रदेश में कहीं भी सुशासन नहीं दिख रहा है। यह और भी मजबूत होनी चाहिए। भाजपा सांसद के इस बयान से भाजपा-जेडीयू के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो सकती है। सांसद ने यह भी कहा कि 16 साल से प्रदेश की कमान सीएम नीतीश कुमार के हाथों में रहेने की बावजूद भी बिहार में अभी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। इस लिए प्रशासन से मिलकर इसको मजबूत करने की जरूरत है। हालांकि, उन्होंने नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि सीएम के पास बहुत काम रहता है इस लिए सभी काम तो वो नहीं कर सकेंगे, अन्य लोगों को भी इसका ख्याल रखना चाहिए। सभी को दायित्व सौंपा गया है। इसके लिए अलग-अलग विंग बनाये गए हैं। जिनको जो काम सौंपा गया है वे ठीक तरीके से निभाये तो फिर सबकुछ ठीक हो जाएगा।