/anm-hindi/media/post_banners/IIrnTK7FVaAOypZLPU1p.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अपने विरोधियों पर तीखे हमले के लिए जाने-जाने वाले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरूवार को ग्वालियर पहुंचे। यहां शंकरपुर में स्थित निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने जमकर क्रिकेट खेला। खेल में हाथ जमाने के साथ ही सिंधिया ने मैदान में दौड़ भी लगाई। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि सिंधिया तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे थे। ऐसे में वो ग्वालियर एयरपोर्ट से सीधा शंकरपुर में स्थित निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे। मैदान में पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को हाथ में बल्ला लेने से नहीं रोक पाए। यहां करीब आधे घंटे तक सिंधिया ने बल्लेबाजी की। इसके साथ ही मैदान पर उन्होंने दौड़ भी लगाई। सिंधिया को दौड़ते देख उनके समर्थक भी खुद को नही रोक पाए और उन्होंने भी मौदान में रेस लगाई।
BJP leader, Jyotiraditya Scindia went to play cricket.
Listen to commentary.
Comment what you hear. pic.twitter.com/rFs0Pyzy22— Namma Uru Bengaluru (@CitizenKamran) October 15, 2021
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)