भारत में पिछले 24 घंटे में 8,503 नए कोरोना केस

author-image
New Update
भारत में पिछले 24 घंटे में 8,503 नए कोरोना केस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,503 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही 7,678 लोगों ने पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात दी है। कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,41,05,066 लोग ठीक हो चुके हैं। मार्च 2020 के बाद अब तक सबसे ज्यादा 98.36% रिकवरी रेट है। सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में 94,943 लोगों का इलाज चल रहा है। कुल कोरोना मामलों के 1 फीसद से भी कम सक्रिय मामले हैं, जो कि अभी 0.27% पर टिका हुआ है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले लगातार 14 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम आ रहे हैं और पिछले 166 दिन से 50,000 से कम हैं।