New Update
/anm-hindi/media/post_banners/Q5lTNz2JmM19lzyYYCz1.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज यानी गुरुवार को सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत जामुड़िया ट्रफिक की और से एनएच 2 निघा मोड़ के समीप आस-पास के सभी खटाल वालो को लेकर सड़क दुर्घटना से बचने के लिए एक जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। जागरूक शिविर का आयोजन का मुख्य कारण यह था कि बहुत से खटाल है, जो ठिक एनएच 2 के पास ही है। सड़क के पास होने के कारण पशु घास खाने के लिए सड़क पर ही रह जाते हैं। जिसके कारण इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन को सड़क दुर्घटना होने का कारण हो सकता है। इस लिए सभी लोग अपने पशुओं को सड़क पर गो चरण के लिए ना भेजे ओर उसे अपने खटाल में ही बाँध कर रखे ऐसा करने से सड़क दुर्घटना से लोगों को बचाया जा सकता है।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)