कौन होगा सीडीएस का उत्तराधिकारी?

author-image
New Update
कौन होगा सीडीएस का उत्तराधिकारी?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। घटना लेकर कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की अहम बैठक हुई। बैठक में देश के अगले सीडीएस के नाम पर चर्चा भी हुई। दरअसल, चीन से टकराव के बीच सरकार के लिए किसी सैन्य अफसर को इस अहम पद की जिम्मेदारी सौंपना जरूरी हो गया। आधिकारिक तौर पर तो सीसीएस की बैठक से कोई बड़े एलान की बात सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि मीटिंग के दौरान नेताओं ने सीडीएस पद के लिए जिन वरिष्ठ सैन्य अफसरों के नाम पर चर्चा की, उनमें आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का नाम सबसे ऊपर रहा।