स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 25 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इससे पहले राज्य में कॉन्स्टेबल की भर्ती 2018 में निकाली गई थी जिसमे तकरीबन 49 हजार पदों पर भर्ती हुई थी। कॉन्स्टेबल भर्ती से संबंधित जानकारियों के लिए UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखे।