New Update
/anm-hindi/media/post_banners/qepd5dEdcMCaj2aD9Fho.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अखिलेश यादव ने कुछ ही देर पहले अपने ट्विटर पेज पर लिखा, भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का, बेरोजगारी-बेकारी का, किसान-मजदूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)