/anm-hindi/media/post_banners/Z03CXzfUyRiSVhkiC22q.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बावजूद दिल्ली में अभी लॉकडाउन लागू होने की आशंका नहीं है। इसकी जगह संक्रमण दर बढ़ने पर सरकार कोविड के अपने ग्रेडेड रेस्पॉस एक्शन प्लान (गैप) पर काम करेगी। अलग-अलग रंगों में ग्रैप चार चरणों में लागू होगा। लेकिन क्या आप ये जानते है कि गैप क्या है।
लेवल-1 (येलो अलर्ट)
यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिनों तक कोरोना का संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से ज्यादा होगा। बीते एक हफ्ते में 1500 नए मामले आएंगे या एक हफ्ते में 500 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती होंगे। इस दौरान अनलॉक की स्थिति होगी। यानी दिल्ली काफी हर तक खुली रहेगी।
लेवल-2 (एम्बर अलर्ट)
यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिन तक एक प्रतिशत से ज्यादा लोग संक्रमित होंगे। एक सप्ताह के अंदर 3500 नए संक्रमण के मामले आएंगे या फिर एक हफ्ते में 700 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएंगे। उद्योग-धंधे खुले रहेंगे। बजार भी खुलेंगे। मॉल की दुकानें सम-विषम आधार पर खुलेंगी।
लेवल-3 (ऑरेंज अलर्ट)
यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिन तक दो प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण दर हो जाएगा। एक सप्ताह के भीतर 9000 संक्रमण के मामले आ जाएं या फिर एक सप्ताह में 1000 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएं। इस दौरान सिर्फ वें निर्माण कार्य चालू रहेंगे जहां मजदूरों को रहने की सुविधा हो। उद्योग-धंधे पूरी तरह नहीं खुलेंगे। दुकानें-मॉल समेत अन्य गतिविधियां बंद हो जाएंगी।
लेवल-4 (रेड अलार्ट)
यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिन तक पांच प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण दर रहे या एक हफ्ते में 16000 से ज्यादा नए संक्रमण के मामले आ जाएं या 3000 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएं। इस दौरान संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति होगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)