स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आजकल ज्यादातर लोग आपने रूखे बाल और डैंड्रफ को लेकर परेशान रहते है साथ ही स्किन को भी लेकर दिन भर परेशान रहते है। स्किन और बालो के समस्याओं को सुलझा सकते है अंडे का प्रयोग।
अंडे में पाया जाने वाला प्रोटीन बालों के लिए एक बेहतरीन काम करता है। एग प्रोटीन से बालों और सिर की त्वचा को पहुंचे डैमेज रिकवर में भी मदद होती है। परिणामस्वरूप बालों का टूटकर गिरना या हेयर फॉल जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। धूप के कारण त्वचा को पहुंचे ने वाली नुकसान से भी बचाती है अंडे का लेप। अंडे से बने फेस पैक्स लगाने से स्किन की कसावट बढ़ती है और स्किन बनाता है टाइट। आपने पोर्स की समस्या से परेशान लोगों के लिए होममेड एग और हनी फेस मास्क लगाने से स्किन का चिपचिपापन कम होता है।