बाबरी मस्जिद घटना के विरोध में माकपा ने निकाली रैली

author-image
New Update
बाबरी मस्जिद घटना के विरोध में माकपा ने निकाली रैली

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को ढहाया गया था। इस घटना के विरोध में आज माकपा लोकल कमिटि की तरफ से रानीगंज के डालफिन मैदान से एक रैली निकाली गई। सीआर रोड से इतवारी मोड़ पर एक पथसभा का आयोजन किया गया। इसके उपरांत इतवारी मोड़ से निकलकर बड़ा बाजार होते हुए नेताजी मोड़ के पास एक पथसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर रानीगंज के पुर्व विधायक रुनु दत्ता हेमंत प्रभाकर कल्लोल घोष कृष्णा दासगुप्ता सुप्रियो दासगुप्ता आदि उपस्थित थे। इस मौके पर रुनु दत्ता ने कहा कि पहले धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होती थी लेकिन आज केन्द्र की भाजपा सरकार लोगों को धर्म के नाम पर जाति के नाम पर लड़ाना चाहती है।