जागरूकता अभियान को लेकर पशुशाला मालिकों से दुर्गापुर ट्रैफिक पुलिस ने की बात

author-image
New Update
जागरूकता अभियान को लेकर पशुशाला मालिकों से दुर्गापुर ट्रैफिक पुलिस ने की बात

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर ट्रैफिक पुलिस की पहल पर एक दिसंबर से 31 जनवरी तक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। आज ट्रैफिक अधिकारीओं ने दुर्गापुर नगर निगम के 21 नंबर वार्ड अन्तर्गत राचि कालोनि के पशुशाला मालिकों से बात की और ट्रैफिक को लेकर जागरुक किया। अधिकारियों ने इनसे कहा कि गायों को लावारिस नहीं छोड़ें। उन्होंने कहा कि आवारा गायों के कारण दुर्घटना होने पर गायों के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर ट्रैफिक ओसी चित्तस मंडल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।