New Update
/anm-hindi/media/post_banners/LlIVm6DLLHC4voGJnhyM.jpg)
राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: सलानपुर थाना क्षेत्र के अलाडीह मोड़ के समीप एक बाइक सवार की रविवार रात सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा कर दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार युवक की पहचान कालीपत्थर गांव निवासी 45 वर्षीय प्राणेश दास के रूप में हुई है, स्थानीय लोगो के अनुसार प्राणेश दास रविवार रात करीब 10:30 बजे रूपनारायणपुर से अपने घर कालिपपाथर जा रहे थे, रास्ते मे अल्लाडीह मोड़ के पास अँधेरे में खड़े टीएमटी सरिया लदे ट्रेलर (NL01G1082) से टकरा कर मोके पर मोत हो गई। बताया जा रहा है दुर्घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राणेश बाबू की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस शव को आत्म परीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)