/anm-hindi/media/post_banners/kwUotVIBDHeIgtH2yYMc.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुस्लिम संगठनों के निशाने पर रहने वाले यूपी शिया वक्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी आज हिंदू धर्म अपनाने जा रहे हैं। डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती रिजवी को हिंदू धर्म ग्रहण करवाएंगे। हाल के दिनों में रिजवी के बयानों को लेकर काफी विवाद हुआ था। उनकी एक किताब के बाद वह मुस्लिम संगठनों के निशाने पर भी आ गए हैं और उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं। खबर के मुताबिक वसीम रिजवी आज गाजियाबाद के डासना देवी हिंदू मंदिर में पहुंचेंगे और यहां महंत नरसिंहानंद उन्हें पूरे रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म ग्रहण करवाएंगे। इस दौरान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा। अपने बयानों की वजह से अक्सर मुस्लिम धार्मिक संगठनों के निशाने पर रहने वाले रिजवी ने कुछ दिन पहले एक किताब लिखी थी जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था और वह मुस्लिम संगठनों के निशाने पर आ गए थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)