ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज को विदेश जाने से क्यों रोका

author-image
New Update
ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज को विदेश जाने से क्यों रोका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: क्या आपको महंगी बिल्लियाँ पसंद है, महंगे घोड़े, महंगे गाड़िया। अगर आपको पसंद है तो ये आप अपनी कमाई से ख़रीदिएगा। जैकलीन जैकलीन की तरह किसी ऐसे आदमी से मत लीजिए जिसके ऊपर 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस चल रहा है। क्यूंकि शो के लिए विदेश जा रहीं एक्ट्रेस जैकलीन को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। दरअसल जैकलीन, सुकेश चंद्रशेखर नमक एक व्यक्ति जो जेल में बंद था उसे घंटो बात किया करती थी। कई सारी तस्वीरें भी वायरल हो रही और इसके बाद पता चला की 52 लाख रुपये का एक घोड़ा, चार फारसी बिल्लियाँ पुरे 10 करोड़ रुपये के महंगे तोहफे शामिल है।