आज मोदी-पुतिन की बैठक

author-image
New Update
आज मोदी-पुतिन की बैठक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़:

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कल यानी 6 दिसंबर से भारत के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भारत को बहुपक्षीय विश्व के कई प्रामाणिक केंद्रों में से एक बताते हुए कहा कि विदेश नीति को लेकर भारत की अपनी सोच और प्राथमिकताएं हैं जो हमारी सोच से मेल खाती है। अपनी भारत यात्रा से पहले उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के ‘विशेषाधिकार’ वाले संबंधों को और आगे ले जाने के लिए ‘बड़े पैमाने’ पर शुरुआत करने के लिए बात करेंगे और ये साझेदारी दोनों ही देशों के लिए वास्तविक आपसी लाभ के अवसर मुहैया कराएगी।