New Update
/anm-hindi/media/post_banners/lC5dGh0mEFTOYmMxlHx5.jpg)
स्टॉफ रिर्पोटर, एएनएम न्यूज़: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। टीम इंडिया जीत से बस पांच विकेट दूर है। वहीं, कीवी टीम को यह मैच बचाने के लिए दो दिन खेलना होगा। 540 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। यह मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड को अब भी 400 रन की जरूरत है। फिलहाल हेनरी निकोल्स 36 रन और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर नाबाद हैं।