New Update
/anm-hindi/media/post_banners/m1U4sadk0H4nFhA49jU4.jpg)
स्टॉफ रिर्पोटर एएनएम न्यूज़: कई बार सही काम करने की कोशिश में आदमी गलत काम कर बैठता है और उसे काफी नुकसान हो जाता है। अमेरिका के एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। इस व्यक्ति ने घर में सांप दिखने पर उसे मारने के लिए कुछ ऐसा किया, जिससे उसका पूरा घर जलकर राख हो गया। इसके घर की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये थी। यह घटना मैरीलैंड में रहने वाले एक शख्स ने अपने घर में अचानक एक जहरीला सांप देखा। उसने सांप को भगाने की जगह उसे मारने का प्लान किया और सांप को मारने के लिए उसने घर की अंगीठी में जल रहे कोयले को उठाकर सांप की तरफ फेंका। कोयले का वह टुकड़ा सांप को तो नहीं लगा, लेकिन वह घर के एक कोने में रखे किसी सामान पर जा गिरा। उससे घर में आग लग गई। आग धीरे-धीरे 10 हजार वर्ग फुट में बने पूरे घर में फैल गई। हालांकि घर में रहने वाले सभी लोग समय रहते बाहर आ गए थे।