दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

author-image
New Update
दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के अस्पतालों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी रही जिसके चलते मरीजों को उपचार लेने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि सामान्य दिनों की तुलना में शनिवार दोपहर तक ही कई जगह ओपीडी संचालित होती है। डॉक्टरों का अब कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही नीट पीजी काउंसलिंग और प्रवेश को लेकर प्राथमिकता पर फैसला नहीं लिया तो सोमवार से डॉक्टरों का आंदोलन और तेज होगा। इस बार डॉक्टरों ने सोमवार यानी छह दिसंबर से इमरजेंसी सेवाओं में भी काम नहीं करने का निर्णय लिया है। बहरहाल शनिवार को भी राजधानी के ज्यादातर अस्पतालों में पहले से तय ऑपरेशन रोकने पड़ गए। करीब 700 से ज्यादा ऑपरेशन शनिवार के दिन इन अस्पतालों में किए जाते हैं।