/anm-hindi/media/post_banners/JdgbenBPtMAsljgop18D.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पाकिस्तान से दोस्ती का राग अलापा है। सिद्धू ने अमृतसर में कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापारिक रिश्ते बहाल होने चाहिए। दोनों देशों के बीच बॉर्डर बंद होने से पंजाब को पिछले 34 महीनों में करीब 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, 15 हजार नौकरियां चली गई हैं। सिद्धू ने ये भी कहा कि अगर दोनों देशों के बीच व्यापार शुरू हुआ तो देश और पंजाब का 6 महीने में 60 साल का विकास होगा। बता दें कि सिद्धू पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने पाकिस्तान के करतारपुर में इमरान खान को अपना भाई बताया था।
सिद्धू ने कहा, ''6 महीने में मेरा दावा है पंजाब 60 साल की तरक्की करेगा और हिंदुस्तान भी मतलब ये सबके लिए अच्छी परिस्थिति है। तुमने कराची से मुंबई खोलकर रखा है तो फिर अमृतसर से लाहौर क्यों नहीं? 275 हजार करोड़ रुपये का दायरा है, जिसे कहते हैं 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर। 1 बिलियन 100 करोड़ का होता है, समझ रहे हो। हम सिर्फ 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार कर रहे हैं, 5 फीसदी भी उसको हमने इस्तेमाल नहीं किया जिससे 4 हजार करोड़ रुपये का पिछले 34 महीने में पंजाब को नुकसान हो चुका है। यहां 15 हजार नौकरियां चली गईं हैं। ये लॉ एंड ऑर्डर को छोड़ दीजिए, इस चुनाव का भी सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का होना है।''