बंगाल ने तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकाला

author-image
New Update
बंगाल ने तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकाला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मौसम विभाग ने कहा  "चक्रवाती तूफान जवाद के डीप डिप्रेशन के अवशेष कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएंगे, आज दोपहर के आसपास पुरी के पास ओडिशा तट पर पहुंचेंगे।" बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती दबाव के कारण दीघा का समुद्र उबड़-खाबड़ हो गया है। तूफान कमजोर पड़ने के बाद कुछ लोग समुद्र किनारे पहुंचे और मौसम का आनंद उठाया। जवाद के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल ने दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनिपुर समेत कई तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकाल लिया है। शनिवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनिपुर, झारग्राम, हावड़ा और हुगली में दिनभर बारिश होती रही।