New Update
/anm-hindi/media/post_banners/dJ4sGfAGfjan0QmxfNbl.jpg)
स्टॉफ रिर्पोटर, एएनएम न्यूज़: मुंबई में जन्मे न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। एजाज से पहले इंग्लैंड के जेम्स चार्ल्स लेकर और भारत के अनिल कुबले यह कमाल कर चुके हैं।
इंग्लैंड के जेम्स चार्ल्स लेकर ने 26 जुलाई 1956 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेनचेस्टर में 51.2 ओवर में 53 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे। उनके बाद भारतीय गेंदबाज अनिकल कुंबले ने 4 फरवरी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 26.3 ओवर में 74 रन देकर यह कीर्तिमान हासिल किया। अब एजाज पटेले ने भारत के खिलाफ 47.5 ओवर 119 रन 10 विकेट चटकाए हैं।