New Update
/anm-hindi/media/post_banners/ssjfQWe7bWmQRwT7tXRW.jpg)
स्टॉफ रिर्पोटर एएनएम न्यूज़: सीबीआई के बाद ईडी या प्रवर्तन निदेशालय ने लाला के करीबी चार कारोबारियों को तलब किया। ईडी ने कथित तौर पर लाला के करीबी जयदेव मंडल, नारायण नंदा, निरोद मंडल और गुरुपद मांझी को तलब किया है। चारों को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में तलब किया गया है। गौरतलब है कि इन चारों को इससे पहले सीबीआई ने कोयला घोटाले में गिरफ्तार किया था. उन्हें हाल ही में जमानत मिली थी।