New Update
/anm-hindi/media/post_banners/f47sfO0Q98LMto3ar2ad.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ब्रिटेन से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक 20 वर्षीय दिव्यांग लड़की ने अपनी मां के डॉक्टर पर मुकदमा करके करोड़ों का हर्जाना जीता है। लड़की ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से वह दिव्यांग पैदा हुई। दरअसल एवी टूम्ब्स नामक लड़की ने कहा कि डॉक्टर फिलिप मिशेल ने उसके जन्म से पहले उसकी मां को सही दवा की सलाह नहीं दी जिस वजह से वह दिव्यांग पैदा हुई। अगर डॉक्टर मिशेल ने उसकी मां को गर्भावस्था के दौरान सही दवा सलाह दी होती तो वह भी आज सामान्य लोगों की तरह जिंदगी जी रही होती।