स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर वैज्ञानिक और डॉक्टर अभी तक कई सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं। द. अफ्रीका में मिला कोरोना का ये नया वैरिएंट एक महीने से कम समय में ही पूरी दुनिया के लिए परेशानी का कारण बन गया है। इस वैरिएंट पर कई स्टडी हो चुकी हैं और कई जारी हैं। इनमें पता चला है कि ये वैरिएंट संक्रमण से पनपी इम्यूनिटी को तो मात दे ही सकता है, इसके अलावा फुली वैक्सीनेटेड लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेडकर ने बताया कि नए वैरिएंट के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि इससे संक्रमित होने पर अस्पताल में एडमिट होने की जरूरत नहीं आई है।