लो भईया अब हवाई जहाज को भी लगाना पड़ता है धक्का

author-image
New Update
लो भईया अब हवाई जहाज को भी लगाना पड़ता है धक्का

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जब हमारी गाड़ी खराब हो जाती है तो कई बार हम इसे धक्का मारकर स्टार्ट करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी हवाई जहाज को धक्का मारते देखा है। अगर नहीं तो इनदिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा विडिओ वायरल हो रहा है जिसमे लोग प्लेन को धक्का मारते दिखाई दे रहे है। दरअसल ये वीडियो नेपाल के एक एयरपोर्ट का है।

मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर उतरते समय जहाज का पिछला टायर फट गया था। इस कारण वह जहाज एयरपोर्ट के रनवे से हट नहीं पा रहा था। इसके कारण दूसरा विमान रनवे पर उतरने में असमर्थ था, क्योंकि जिस जहाज का टायर फटा था उसने रनवे को घेर रखा था। फिर क्या एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी जहाज को धक्का लगाकर एक साइड करने की कोशिश करने लगे। फिर ये देखकर जहाज के यात्री भी उनके साथ शामिल हो गए और जहाज को धक्का लगाने लगे।