टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अन्तर्गत बहुत सारे थाना एवं ट्रफिक की और से लोगों को सड़क दुर्घटना से जागरूक करने के लिए बिभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किया, जैसे जामुड़िया थाना एवं जामुड़िया ट्रफिक की और से लोगों को सड़क दुर्घटना से जागरूक करने के लिए छात्र,आम जनता एवं स्थानिये राजनेता को लेकर मानव बंधन का पालन किया। वही, रानीगंज थाने के आईसि और बल्लभपुर फांड़ि के आई सि के नेतृत्व में आज रानीगंज के बल्लभपुर इलाके के साहेबगंज मोड़ के पास एक जागरूकता अभियान चलाया गया और आने जाने वाले कार और बाईक की जांच की गई साथ ही सेफ ड्राईव सेव लाईफ अभियान चलाया गया। इसी क्रम में गुरुवार की शाम अंडाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली अंडाल ट्रैफिक थाना से शुरू होकर अंडाल साउथ बाजार तक गई एवं वापस अंडाल वीडियो कार्यालय के पास जाकर समाप्त की गई।