New Update
/anm-hindi/media/post_banners/KT44L6zfrS6hHSab4twc.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स में कोरोना का टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस संदर्भ में रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सचिव अरुण भरतिया ने कहा कि आज और कल दो दिनों तक यह शिविर चलेगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने इन शिविरों के आयोजन में काफी सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि यह चौथा शिविर है जिसका आयोजन रानीगंज चेंबर आफ कामर्स द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले दिन से अबतक करीब 1900 लोगों का टीकाकरण किया गया है और आज 300 और कल भी 300 लोगों का टीका करण किया जाएगा।