योगी सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को बड़ी सौगात, फ्री में मिलेगी मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल

author-image
New Update
योगी सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को बड़ी सौगात, फ्री में मिलेगी मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल

स्टॉफ रिर्पोटर एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगों को मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देने की घोषणा की है. सीएम ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 100-100 दिव्यांगजनों को मुफ्त में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देने की बात कही है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद संशोधित नियमावली जारी कर दी गई है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है।



आखिरकार दिव्यांगजनों का मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का सपना यूपी सरकार ने मंजूर कर ही दिया। ट्राई साइकिल का लाभ पाने के लिए दिव्यांगजनों को दिव्यांगता की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इसके बाद ही वो मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के हकदार बन पाएंगे। शर्त यह है कि दिव्यांगजन के कमर से ऊपर का हिस्सा स्वस्थ्य हो, ताकि वह ट्राई-साइकिल आराम से चला सके। साथ ही यह उन्हें ही दी जाएगी जिनकी दिव्यांगता 80 फीसदी या इससे अधिक होगी।