New Update
/anm-hindi/media/post_banners/vO8xCZ2OVJppE15o9hF4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पिछली रात गुजरात के गिर सोमनाथ में निरंतर हो रही वर्षा एवं तेज हवाओं की वजह से 13 से 15 बोटों के समुद्र में डूबने की आशंका है। बोट पर कई मछुवारे भी सवार थे। प्राप्त हुई खबर के मुताबिक, उस समय नाव में सवार 8 से 10 मछुवारें अबतक गुमशुदा हैं। बता दें कि कल से ही खराब हो रहे सीजन को देखते हुए हवामान विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी थी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)