देशों से भारत लौटे 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव

author-image
New Update
देशों से भारत लौटे 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर भारत में भी अलर्ट लेवल बढ़ा दिया गया है। जिस तरह बुधवार को विदेश से आए 6 यात्री एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इसके बाद से चिंताएं बढ़ गई है। ये सभी यात्रा ओमिक्रॉन से जुड़े हाई रिस्क वाले 11 देशों से भारत लौटे थे। अच्छी बात ये है कि RTPCR टेस्ट में किसी को ओमिक्रॉन होने की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी एहतियात के लिए इन सभी 6 यात्रियों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। खतरे को देखते हुए सरकार ने 15 दिसंबर से शुरू की जाने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स अगले आदेश तक के लिए रोक दी गई हैं। खतरा इसलिए भी बढ़ गया है, क्योंकि ओमिक्रोन भारत के बिलकुल करीब पहुंच चुका है। बुधवार को सऊदी अरब और अमेरिका में भी ओमिक्रॉन के एक-एक मरीज के मिलने की पुष्टि हो चुकी है।