कैप्टन जेपी नड्डा से मिलने आ रहे हैं दिल्ली

author-image
New Update
कैप्टन जेपी नड्डा से मिलने आ रहे हैं दिल्ली

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब में कांग्रेस पार्टी मिले झटके के बाद अपनी अलग पार्टी बनाने की घोषणा करने वाले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब अपने सभी राजनीतिक भविष्य को लेकर रास्ते खुले होने के संकेत दिए हैं। दरअसल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के आलाकमान से खुले तौर पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं अब वह मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात करने दिल्ली आ रहे हैं। जिसके साथ ही कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। जहां अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ उनकी मीटिंग तय हो गई है। गौरतलब है कि इस महीने ही पंजाब कांग्रेस में चल रहे शह-मात के खेल को रोकते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।