New Update
/anm-hindi/media/post_banners/IDELxsiPUl1jzQ97qcr3.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन को सीसीआई के सामने पेश होने के लिए 2 हफ्ते और दिए। अपना पक्ष रखने के लिए अमेजन ने अदालत से और समय मांगा था। दरअसल, कैट ने 15 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में 6,000 खुदरा कारोबारियों की ओर से याचिका दाखिल कर फ्यूचर कूपंस में अमेजन के निवेश को रद्द करने की मांग की थी। सीसीआई अमेजन की ओर से फ्यूचर कूपंस में किए गए निवेश पर फैसला कर सकता है।