दिल्ली में डेंगू का 4 साल का रिकॉर्ड टूटा

author-image
New Update
दिल्ली में डेंगू का 4 साल का रिकॉर्ड टूटा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू से 8,276 लोग बीमार हुए। बीते 4 सालों में ये आंकड़ा सर्वाधिक है। 6,739 मामले तो केवल इसी साल नवम्बर में सामने आए हैं। जबकि 1,148 मामले बीते हफ्ते सामने आए। बता दें जुलाई में डेंगू के 16 नए मामले आए, अगस्त में 72, सितम्बर में 217, अक्तूबर में अचानक ये बढ़कर 1196 हुए। डेंगू के सर्वाधिक मामले उत्तरी दिल्ली में सामने आए।